NCP प्रमुख शरद पवार ने लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात; पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से की बातचीत

0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत के बीच हुई है।

शरद पवार

शरद पवार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर खुशी हुई।’’

अपने ट्वीट के साथ उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी साझा की जिसमें यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी दिखाई दे रही हैं। बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं।

बता दें कि, पवार और यादव दोनों यूपीए1 और यूपीए2 सरकारों के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कैबिनेट सहयोगी थे।

यादव के साथ पवार की मुलाकात उस समय हुई जब ममता बनर्जी कई विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं हुई है। पत्रकारों से बात करते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता अपने आप आकार ले लेगी।

बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेगासस जासूसी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच पर फैसला करना चाहिए।

सोनिया गांधी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में, बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें एक कप चाय के लिए आमंत्रित किया था और कहा कि राहुल गांधी भी उनकी बैठक के दौरान मौजूद थे। उन्होंने कहा, भाजपा को हराने के लिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है। सभी को एक साथ काम करना होगा।

Previous articleNCP chief Sharad Pawar meets RJD supremo Lalu Prasad Yadav; Mamata Banerjee holds talks with Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal
Next articleमीणा समुदाय को गाली देने के आरोप में सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके पर फूटा लोगों का गुस्सा, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestSureshChavhanke