दिल्ली: मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी और शरद पवार की हुई मुलाकात, करीब एक घंटे तक चली बैठक

0

मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पीएमओ ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की।

शरद पवार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इस मुलाकात में क्या बात हुई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ताजा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। शरद पवार की इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में चल रही सियासी उठापटक के बीच पीएम मोदी से एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात ने राजनीतिक पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। महाराष्ट्र के सियासी भविष्य को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बता दें कि, इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को शरद पवार और ए के एंटनी से मुलाकात की थी। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद थे।

यह मुलाकातें इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है। सिंह लोकसभा में सदन के उपनेता भी हैं। मॉनसून सत्र से पहले कल मोदी सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। विपक्ष की ओर से सरकार को संसद में घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है।

वहीं कल कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक भी बुलाई गई है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक को संबोधित करेंगी। मॉनसून सत्र से पहले कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति कांग्रेस की ओर से तैयार की जा रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज
Next articleDelhi ITI Admission 2021: दिल्ली ITI एडमिशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर करें अप्लाई