Delhi ITI Admission 2021: दिल्ली ITI एडमिशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर करें अप्लाई

0

Delhi ITI Admission 2021: दिल्ली प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार दिल्ली सरकार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी, एससीवीटी के तहत पूर्णकालिक प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिल्ली ITI की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Delhi ITI Admission 2021

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रॉस्पेक्टस के अनुसार उम्मीदवार के अंडरटेकिंग, स्कैन किए गए फोटोग्राफ, 8वीं कक्षा के प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों सहित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। एडमिशन 15 जुलाई 2021 से शुरु हो गई और 8 अगस्त 2021 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को प्रवेश दौर के लिए आवेदन करना है, उन्हें पंजीकरण के समय पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹200/- का भुगतान करना होगा। भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली ITI की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in को फॉलो कर सकते है।

Delhi ITI Admission 2021 महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 15 जुलाई 2021
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख – 8 अगस्त 2021
  • वेरिफिकेशन की लास्ट डेट -13 अगस्त 2021
  • च्वाइस भरने की लास्ट डेट – 15 अगस्त 2021
  • फर्स्ट रैंक डिस्प्ले की तारीख – 23 अगस्त 2021

दिल्ली ITI Admission 2021 के लिए कैसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले दिल्ली ITI की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘आवेदन पत्र भरें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां click on the direct link here – Delhi ITI Admission 2021 लिखा हो।
  • आवेदन फॉर्म के लिए आगे बढ़ने से पहले पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
  • लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और सबमिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleदिल्ली: मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी और शरद पवार की हुई मुलाकात, करीब एक घंटे तक चली बैठक
Next articleAmerica calls Danish Siddiqui’s death ‘tremendous loss’ even as PM Modi, EAM Jaishankar face criticism for silence