“राजनीतिक महत्वाकांक्षा में आपने पूरी नौकरशाही को नीचा दिखा दिया, शर्म आनी चाहिए आपको”: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर भड़के पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह

0

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक वायरल वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा है। वीडियो शेयर करते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि, गुप्तेश्वर पांडेय ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा में पूरी की पूरी नौकरशाही को नीचा दिखा दिया?

गुप्तेश्वर पांडेय

दरअसल, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजनीतिक दल के नेताओं की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे है। वीडियो में पांडेय कहते है कि, “मेरे से कोई बढ़िया से बढ़िया कोई अधिकारी भी हो न, खराब से खराब नेता हो जिसे आप सबसे ज्यादा खराब नेता मानते हैं। ऐसे नेता जो किसी से मिलते नहीं और किसी की सुनते नहीं। खराब से खराब नेता भी बढ़िया से बढ़िया ब्यूरोक्रेट से अच्छा है और 100 गुना अच्छा है।”

अपने वीडियो में पूर्व IPS गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ब्यूरोक्रेट जो भी गलत सही करता है वह अपने लिए करता है। वह जो भी नाजायज काम करता है वह अपने लाभ के गुणा गणित को देखकर करता है। वहीं अगर आप किसी राजनीतिक व्यक्ति को गलत करते हुए देखते हैं न तो वह 100 गलत काम में से 99 गलत काम अपने लोगों के लिए करता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि एक राजनेता का दिल बहुत बड़ा होता है। राजनीति करना एक कठिन काम है।

गुप्तेश्वर पांडेय अपने इस बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। पूर्व डीजीपी के इन बयानों पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह भी भड़क गए। उनके इस वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “राजनीतिक महत्वाकांक्षा में आपने पूरी की पूरी नौकरशाही को नीचा दिखा दिया? गुप्तेश्वर पांडे जी, आपको शर्म आनी चाहिए।”

बता दें कि, गुप्तेश्वर पांडेय हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले उन्होंने नौकरी से वीआरएस लेकर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि वह बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन इन अटकलों पर उस वक्त विराम लग गया जब जेडीयू की ओर से उन्हें टिकट नहीं मिला। जिस पर गुप्तेश्वर पांडेय ने बाद में सफाई भी दी थी

Previous article“गरीबों के मसीहा को बदनाम करने की साजिश में ख़ुद ही उपहास का पात्र बन गए”: सुशील कुमार मोदी के ट्वीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी ने कसा तंज, BJP नेता को बताया ‘बरसाती मेढ़क’
Next article“Donald Rumsfeld was a monster”: Tennis legend Martina Navratilova