“अब आप चाटुकारिता छोड़कर पत्रकारिता शुरू कर दीजिए”: ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी के कोरोना से ठिक होने के बाद बोले यूजर; टीवी पर वापसी को लेकर सस्पेंस जारी

0

हिंदी समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने इसी महीने घोषणा की थी कि उन्हें कोरोना वायरस (कोविड-19) से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सुधीर चौधरी के ठिक होने की ख़बर ने उनके समर्थकों को उत्साहित कर दिया क्योंकि वे जल्द ही टीवी पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे है। वहीं, कुछ लोगों ने उनसे कहा कि, चाटुकारिता छोड़कर पत्रकारिता करना। वहीं, कुछ ने टीवी एंकर को मानवता और सच्चाई की सेवा में अपना नया जीवन शुरू करने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दीं। चौधरी की टीवी पर वापसी को लेकर जारी सस्पेंस के बीच सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

सुधीर चौधरी

जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने अस्पताल से निकलते समय 1 जून को अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “अस्पताल से प्रस्थान कर रहा हूं। घर वापस आने पर और एक नया जीवन… मेरे लिए दुआ करने के लिए सभी का धन्यवाद।” तस्वीर में वो काफी कमजोर दिखाई दे रहे थे।

उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “घर पहुंच कर आत्म चीनतन किजीये गा और उम्मीद करता हुँ अपने DNA में बिल्कुल सत्य बोलियेगा, भगवान जीवन में बार बार चांस नही देता है अपने झूट मकर फरेब और पाप को धोने का।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम आशा करते है की इतना कुछ झेलने के बाद अब आपकी आंखे सरकारी तंत्र और व्यवस्थाओं और लाचार जनता के प्रति आपका नजरिया बदला होगा।”

एक अन्य ने लिखा, “अब आप चाटुकारिता छोड़कर पत्रकारिता शुरू कर दीजिये। हो सकता है ऊपर वाले ने आपको मौका दिया हो कि आप आत्मविश्लेषण करें और चन्द कोड़ी में अपने जमीर को बिकने से बचाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये खोई हुई साख को स्थापित कर सको।”

एक अन्य ने लिखा, “आशा करते हैं के आप आगे देश के लिए लिखेंगे सच्चाई के लिए लिखेंगे लोगों की भलाई के लिए लिखें आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं और अपना कार्य प्रारंभ करें आप जैसे पत्रकारों की जरूरत है इस देश को निर्भीक और निर्भय होकर सच्चाई के लिए लड़े।”

Previous articleशर्मनाक: 22 वर्षीय बेटी से बलात्कार के आरोप में पिता गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का भी आरोप
Next articleभोपाल एयरपोर्ट पर फोन करके फ्लाइट को हाईजैक कर पाकिस्‍तान ले जाने की दी धमकी, 34 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार