देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां अपनी 22 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने, अश्लील वीडियो बनाने, उसे सोशल मीडिया पर क्लिप अपलोड करने के लिए ब्लैकमेल करने और उसे ससुराल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 22 वर्षीय पीड़िता ने अपनी पुलिस शिकायत में पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में रहती है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “उसके पिता उसे सोमवार को नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 स्थित एक होटल में ले गए और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने अश्लील वीडियो भी शूट किए और ससुराल भेज देने की धमकी भी दी। अगर वह किसी को घटना के बारे में बताती है तो सोशल वीडियो पर वायरल हो जाएगी।”
पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में सोमवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि अपनी बेटी से बलात्कार के आरोप में कोई पिता गिरफ्तार हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है।