‘रंग दे बसंती’ फेम अभिनेता सिद्धार्थ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या की तुलना आतंकवादी अजमल कसाब से की है। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी सूर्या आतंकी अजमल कसाब से ज्यादा खतरनाक हैं। अभिनेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सिद्धार्थ ने बुधवार (5 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तेजस्वी सूर्या सिर्फ एक दशक पुराने अजमल कसाब से कहीं अधिक खतरनाक हैं।’ तेजस्वी सूर्या कर्नाटक में बेंगलुरु साउथ से भाजपा के सांसद हैं। इसके अलावा वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
@Tejasvi_Surya is far more dangerous and just a decade older than #AjmalKasab.
Save this tweet. It will unfortunately age well.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) May 5, 2021
बता दें कि, अजमल कसाब आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवानों ने आतंकवादी अजमल कसाब को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे बाद में 21 नवंबर 2021 को मुंबई के यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।
सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा फोन नंबर तमिलनाडु भाजपा मेंबर और भाजपा तमिलनाडु आईटी सेल ने लीक कर दिया है। पिछले 24 घंटे में अब तक 500 से भी ज्यादा गालियां और जान से मारने की धमकी, रेप कॉल्स अभी तक मेरे और मेरे परिवार के पास आ चुकी है। मैंने इन सारे नंबर्स को रिकॉर्ड (जिसमें भाजपा और डीपी के लिंक भी हैं) कर लिया है और पुलिस को दे दिया है। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश जारी रखो।’ सिद्धार्थ ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।
सिद्धार्थ ने एक अन्य ट्वीट में मैसेज का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘यह कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में से एक है, जिसमें भाजपा तमिलनाडु के मेंबर्स मेरा फोन नंबर लीक कर रहे हैं और लोगों से मुझ पर अटैक करने और परेशान की बात कह रहे हैं। हम शायद कोविड-19 से जंग लड़ भी लें, लेकिन क्या हम इस तरह के लोगों से जीत पाएंगे?’
This is one of many social media posts by BJP TN members leaking my number yesterday and telling people to attack and harass me.
"Ivan inimela vaaye thirakka koodathu" (this fellow must never open his mouth again)
We might survive Covid. Will we survive these people? pic.twitter.com/dYOQMsEewi
— Siddharth (@Actor_Siddharth) April 29, 2021
सिद्धार्थ ने साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। सिद्धार्थ हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और आर माधवन भी थे। उनकी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।