“इतनी फ्रस्ट्रेशन क्यों?”: इंडिया टुडे पर लाइव डिबेट के दौरान राजदीप सरदेसाई ने संबित पात्रा को कहा-‘शटअप’; BJP प्रवक्ता ने खुद शेयर किया वीडियो

0

हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस वायरल वीडियो को संबित पात्रा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो इंडिया टुडे की लाइव डिबेट के बहस का है। डिबेट के दौरान शो के एंकर राजदीप सरदेसाई भाजपा नेता संबित पात्रा पर बुरी तरह से बिफर जाते हैं। वीडियो में राजदीप सरदेसाई संबित को ‘शटअप’ कह देते हैं।

संबित पात्रा

दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत आठवें और आखिरी चरण का मतदान गुरुवार (29 अप्रैल) को संपन्न होने के बाद विभन्न न्यूज चैनलों व एजेंसियों ने गुरुवार शाम को एक्जिट पोल के नतीजें जारी किए। जिसको लेकर तमाम टीवी चैनलों पर डिबेट शो पर रखा गया। इसी तरह का एक डिबेट शो इंडिया टुडे पर भी रखा गया था, जिसमें तमाम राजनीतिक नेताओं के साथ संबित पात्रा भी शामिल हुए थे।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें राजदीप सरदेसाई उनपर बिफरते दिख रहे हैं। वीडियो में संबित पात्रा अपनी पार्टी का पक्ष रखते दिखते हैं। वहीं, एंकर राजदीप सरदेसाई कहते हैं- आप पर्सनल मत जाइए। पर्सनल नहीं जाना -शटअप!!

डिबेट के इस हिस्से का वीडियो शेयर करते हुए संबित पात्रा ने कैप्शन में लिखा, “इतनी फ्रस्ट्रेशन क्यों?” संबित पात्रा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।

एक यूजर ने लिखा, “गए क्यों थे? बोल देते अभी ये सब बात करने का समय नहीं। वैसे भी परिणाम तो २ को आएंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सारा सिस्टम फेल हो चुका है लेकिन अंधभक्त अभी मानने को तैयार नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम से बेकार बेहूदा और गंदा इंसान इस दुनिया में कोई और पैदा नहीं हुआ होगा पात्रा तुम साहेब को खुश करने के लिए जो अपना गंदा खेल खेलते हो झूठ पर झूठ बोलते हो अब जनता ऊब चुकी है समझ चुकी है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “संबित पात्रा जी थोड़ी सी तो शर्म दिखाई होती लोग मर रहे हैं और आप राजनीति का गंदा खेल खेल रहे हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी ऐसा ही नया भारत बनाने वाली है तो ना इस देश को भारतीय जनता पार्टी की जरूरत है नाही ऐसे प्रधानमंत्री की और ना ही ऐसे राज नेताओं की जो लाशों पर राजनीति करते हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “चाचा एग्जिट पोल की संख्या छोड़िए, कितने भारतीय इस ‘सिस्टम’ के कारण कोविड के दौरान ये दुनिया एग्जिट कर गए इस पर डिबेट कीजिये। लेकिन नही आप करेंगे सिर्फ और सिर्फ नीचता की बातें !” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।

Previous articleभारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मचाया तहलका, सुप्रीम कोर्ट के जज और सरकार के टॉप अधिकारी भी परिवार वालों के लिए सोशल मीडिया पर मांग रहे मदद; अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन का इंतजाम के लिए करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत
Next articleआज तक के एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित; ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने दी जानकारी