पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद उमर अब्दुल्ला भी हुए कोरोना से संक्रमित, दो दिन पहले ही ली थी वैक्सीन की पहली खुराक

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पूर्व सीएम ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने सात अप्रैल को ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। बता दें कि, इससे पहले उनके पिता डॉ फारूक अब्दुल्ला भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा कि, पिछले एक साल से मैंने इस वायरस से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार मुझे कोरोना हो ही गया। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं और मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर वह घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं और लगातार ऑक्सीजन के स्तर और अन्य जरूरी चीज़ों की निगरानी कर रहे हैं।

बता दें कि, उमर अब्दुल्ला से पहले उनके पिता डॉ फारूक अब्दुल्ला भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्किम्स सौरा में भर्ती किया गया था। अभी हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है लेकिन अभी भी वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उमर अब्दुल्ला लगातार अपने पिता की देखभाल में जुटे हुए थे।

दो दिन पहले जब डॉ फारूक अब्दुल्ला को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसके बाद उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। लेकिन बावजूद इसके शुक्रवार को वह संक्रमित हो गए।

उल्लेखनीय है कि, एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढकर 1,67,642 हो गई है।

 

Previous articleCandidates from Congress-led opposition alliance in Assam flown to Jaipur amidst fear of poaching by BJP
Next article“I did my best to dodge this damn virus”: Omar Abdullah tests positive for COVID-19; chides news outlet for linking it to his vaccination