प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगाया गैरजिम्मेदार होने का आरोप, कहा- कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बावजूद चुनावी सभाएं कर रहे

0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद चुनावी सभाएं कर रहे हैं और संकट के समय उनका गैरजिम्मेदार रवैया साफ नजर आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय नेताओं को अपने आचरण से उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री Covid+ व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है। खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है।”

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा था, “अगर चुनावों में घोषणा पत्र में सबके लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा की जा सकती है तो ये सही समय है कि सरकार प्राथमिकता से सबके लिए वैक्सीन की व्यवस्था करे, हमारे देश की जनता के लिए सबसे हितकारी कदम यही है कि सबको वैक्सीन मिले।”

Previous article“Disgusted”: Shiv Sena leader lashes out at Health Minister Harsh Vardhan’s response to her letter on vaccine shortages in Maharashtra
Next article“Was going against tenets of Islam”: MTV Roadies Revolution contestant Saqib Khan quits showbiz