उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातर बढ़ते अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पांच साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मे इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी एक मजदूर है।

उत्तर प्रदेश
प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़िता ईंट के भट्टे में काम करने वाले एक मजदूर की बेटी है। उसे मंगलवार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित बच्ची के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने ईंट भट्टे के पास वाली जगह पर बच्ची से बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य मामले में जिले के जॉली गांव के पास गंग नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

Previous articleNATA 2021 Admit Card Released: आर्किटेक्चर टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, उम्मीदवार nata.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड; 10 अप्रैल को होगी परीक्षा
Next articleSEBI slaps Rs 25 crore penalty on Mukesh Ambani, Nita Ambani, Anil Ambani, Tina Ambani for irregularities in RIL shareholding