देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ये लोग खराब मौसम से बचने के लिए पेड़ के किनारे खड़े हो गए थे, तभी बिजली गिरी और ये लोग उसकी चपेट में आ गए। जैसे ही बिजली गिरी एक एक कर चारों लोग गिरते चले गए और बुरी तरह झुलस गए। ख़बरों के मुताबिक, ये घटना गुरुग्राम के सेक्टर 82 की वाटिका सोसाइटी की बताई जा रही है। ये दर्दनाक वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
घटना का जो दर्दनाक वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि तेज बारिश हो रही है। सोसायटी के गार्डन में चार लोग एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हैं लेकिन ऐसे में अचानक आसमान से बिजली उन चारों के ऊपर गिरती है। बिजली के गिरने से वहां आग जैसा गोला दिखाई पड़ता है और इसके बाद पलक झपकते ही तीन लोग जमीन पर गिरते दिखाई देते हैं और इसके बाद चौथा आदमी भी गिर जाता है।
घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। इस घटना का रूह कंपा देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।