अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने लाइव टीवी डिबेट शो के दौरान एक बार फिर से इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा पर निशाना साधा है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को वरिष्ठ नागरिक कहने के कुछ दिनों के बाद गोस्वामी ने रजत शर्मा को भी ‘बुजुर्ग’ व्यक्ति के रूप में संबोधित किया।
अर्नब गोस्वामी ने इंडिया टीवी के संस्थापक रजत शर्मा के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा, “रजत शर्मा के साथ वन-टू-वन करने में मुझे बहुत रुचि है। मिस्टर रजत शर्मा, मुझे अपने चैनल पर बुलाएं। मैं चाहता हूं कि तुम मेरा सामना करो। रजत शर्मा जी, आपसे अनुरोध है कि मुझे इंडिया टीवी पर अनएडिटिव लाइव शो में बुलाएं। मैं चाहता हूं कि रजत शर्मा मेरा सामना करें। वह मुझसे एक सवाल करेंगे, मैं दो सवाल करुगा। वह दो सवाल करेंगे, मैं चार करुगा। वह चार सवाल पूछेगा, मैं 15 करूंगा। यह बात मैं खुलकर कह रहा हूं।”
इसके साथ ही गोस्वामी ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ को ‘बुजुर्ग’ बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बात का बुरा नहीं मानना चाहिए। गोस्वामी ने कहा, “रजत शर्मा जी आप बहुत सीनियर व्यक्ति है, बुजुर्ग हैं। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। लेकिन अगर हमारे खिलाफ कोई झूठ बोले, तो उल्टा सच का उजागर करना भी जानते है। इसलिए, मुझे बुलाइएं इंडिया टीवी पर।”
#republicexposesparambir
Misuse of police commissioner power#Indiatv #AapKiAdalat
Nation now wants to see Rajat Sharma to take interview of Arnab Goswami. pic.twitter.com/D08xn8Ssu4— Supriya Prasad (@SupriyaPrasad18) October 18, 2020
बता दें कि, इससे पहले अर्नब गोस्वामी के अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में लाइव टीवी डिबेट शो के दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा, ‘जी न्यूज’ के एंकर सुधीर चौधरी और आजतक पर भी निशाना साधा था। गोस्वामी ने शर्मा पर तंज कसते हुए पूछा था कि उन्होंने इस मामले की कवरेज अब क्यों बंद कर दी। गोस्वामी ने कहा कि, “इंडिया टीवी के नौ बजे के प्रोग्राम पर आपने (रजत शर्मा) बहुत कुछ कहा था। अब इसपर भी कुछ कह दीजिए, कवरेज को बैलेंस कीजिए।”
गोस्वामी ने शर्मा पर तंज कसते हुए आगे कहा था, “क्या आप दिखाएंगे वो खबर कि मैंने 200 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा किया है मुंबई पुलिस कमिश्नर परबीर सिंह के खिलाफ। अगर खुद नहीं कह सकते मुझे अपने चैनल पर बुला लीजिए, मैं कह दूंगा वहां आकर। अगर अपनी अदालत में ये नहीं कह सकते तो मुझे बुलाइए। मैं कह दूंगा और मैं सवाल भी पूछ सकता हूं। लोगों को अच्छा लगेगा या मेरे सवालों के सामने आप आईए, इस मामले पर बात करते हैं हम दोनों।”
इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए ‘जी न्यूज’ के प्रधान संपादक और एंकर सुधीर चौधरी पर भी निशाना साधा। गोस्वामी ने सुधीर चौधरी पर तंज कसते हुए पूछा, “और वो कहां गए जो TRP का DNA टेस्ट जो करते है। सच दिखाना आपके DNA में नहीं है क्या?” इसके साथ ही गोस्वामी ने आजतक पर निशाना साधा।
#RepublicSuesParamBir | अब महाराष्ट्र सरकार भी परमबीर सिंह के साथ नहीं, तब उन्हें पद से हटाया क्यों नहीं जा रहा है?
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z
YouTube live TV:https://t.co/P8bk9R5TiX pic.twitter.com/2An91YNqXP
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 19, 2020