सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने रविवार रात को अपने कार्यक्रम रद्दी न्यूज़ (कचरा समाचार) में ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी और उनके सहयोगी प्रदीप भंडारी का जमकर मजाक उड़ाया। शो के टीज़र वीडियो को देखने के बाद फैंस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को पूरा एपिसोड देखने के लिए आईपीएल मैच तक को छोड़ दिया।
किकू शारदा के रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी का मजाक उड़ाया तो वहीं शो में कृष्णा अभिषेक ने एक रिपोर्टर का किरदार निभाया। ‘द कपिल शर्मा शो’ देखने के बाद कई लोगों का मानना था कि उन्होंने गोस्वामी के सहयोगियों में से एक प्रदीप भंडारी का किरदार निभाया है। शो में कृष्णा ने रिपोर्टर प्रथम कुमार का किरदार निभाया है।
इस दौरान शो में अभिनेता मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा गेस्ट के तौर पर नजर आए। शो के दौरान मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
Breaking news! Iss baar mazzedar mehfil chayegi, jab aayenge bollywood ke 2 superstars aur real life close friends Anubhav Sinha aur Manoj Bajpayee #TheKapilSharmaShow mein iss Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia pic.twitter.com/OWeEvtVBHb
— sonytv (@SonyTV) October 4, 2020
बता दें कि, पिछले दिनों अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। डिबेट के दौरान वे, ‘ड्रग दो… ड्रग दो… मुझे ड्रग्स दो… मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।’ कह चीखने लगे थे। उनका इशारा कथित तौर पर ड्रग्स सेवन और सिंडिकेट में शामिल बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ था। अर्नब का ये वीडियो खूब वायरल हुआ। कपिल के शो में अर्नब के इसी क्लिप की नकल उतारी गई। शो में ड्रग की जगह जग का इस्तेमाल किया गया। बच्चा यादव बने कीकू शारदा इसमें चिल्ला रहे हैं- ‘मुझे जग दो, जग दो।’
बता दें कि, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड में कथित ड्रग रैकेट के मामले को लेकर अपने टीवी कार्यक्रम के दौरान सलमान खान और आदित्य ठाकरे पर जमकर हमला बोल रहे है। ‘द कपिल शर्मा शो’ सलमान खान द्वारा निर्मित है।