कोरोना लॉकडाउन के बीच देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह से ही लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दे रहे हैं और अमन व बरकत की दुआ मांग रहें हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। वहीं, बॉलीवुड और टीवी के मशहूर सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरीए अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
ईद विश करने वालों में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, नुसरत भरूचा, अमीषा पटेल जैसे तमाम सितारे शामिल हैं। टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, आमना शरीफ और शहीर शेख ने प्रशंसकों को इस खास मौके पर विश किया है। बॉलीवुड के तमाम सितारों के अलावा रवीना टंडन ने भी अपने खास अंदाज में फैंस को ईद मुबारक कहा है। ईद के मौके पर उन्होंने दिल को छू लेने वाली दुआ भी है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
रवीना ने ईद पर मुबारकबाद देते हुए एक वीडियो शूट किया है। इस वीडियो में वह अपने फैन्स को ईद मुबारक देते हुए कह रही हैं, “आप सबकी दुआएं कुबूल हो। वीडियो में उन्हें खुश और शांत दुनिया की कामना की है।”
#EidMubarak♥️??? pic.twitter.com/vF452osevq
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 25, 2020
बता दें कि, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के समय से ही लगातार फिल्मी हस्तियां पीएम मोदी के अपील के समर्थन में अपने फैंस को जागरूक करती रही हैं। रवीना टंडन भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए दो महीने हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो कि 25 मार्च से लागू हुआ था। फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा। हालांकि लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।