बिहार: गोपालगंज में RJD नेता के घर में घुसकर मां-पिता समेत तीन की हत्या, JDU विधायक सहित 4 पर आरोप

0

कोरोना लॉकडाउन के बीच भी बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसका ताजा एक बार फिर से देखने को मिला है। राज्य के गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में रविवार की रात अपराधियों ने राजद नेता जेपी चौधरी के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके माता, पिता और भाई की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने राजद नेता चौधरी के घर पर गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके पिता महेश चौधरी (65 )और माता संकेशिया देवी (62) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हमले में जेपी चौधरी और उनके भाई शांतनु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान शांतनु चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। घायल जेपी चौधरी का अभी इलाज चल रहा है।

हथुआ के थाना प्रभारी अभय कुमार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि घायल जेपी चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। चौधरी ने अपने बयान में कुचायकोट के जनता दल युनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय को नामजद आरोपी बनाया है जबकि एक अज्ञात व्यक्ति पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है।

थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट इस हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, प्रतिदिन 5 घंटे चुनावी तैयारियों के मध्य यदि कुछ समय मिले तो कृपया सूबे की विधि-व्यवस्था पर भी गौर फरमाएं। आपका विधायक इस मामले में सम्मिलित है। कल रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है।”

Previous articleईद के मौके पर रवीना टंडन ने की द‍िल को छू लेने वाली दुआ, वीडियो शेयर कर दी मुबारकबाद
Next articleBSEB Class 10th Results 2020: Bihar School Examination Board (BSEB) declares BSEB Class 10th Results 2020 today at 12.30 PM @ biharboardonline.bihar.gov.in