पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार (5 अप्रैल) को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। पीएम मोदी की इस अपील के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समेत बॉलीवुड के सितारे भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस बीच, बिग बॉस के एक पूर्व कंटेस्टेंट ने लगातार इस विषय पर कई ट्वीट किए। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से कर डाली है।
रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) ने एक ट्वीट में लिखा, “सारी लाइट है जब बंद हो जाएंगी तो करोना यह समझेगा कि भारत में अब कोई नहीं है तो वह भाग जाएगा। धन्यवाद मोदी जी।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने गोदी मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा, “भारत का गोदी मीडिया मोद मोदी जी के इस भाषण को एकदम समझ चुका है और वह पूरे देश को समझाकर रहेगा।”
सारी लाइट है जब बंद हो जाएंगी तो करोना यह समझेगा कि भारत में अब कोई नहीं है तो वह भाग जाएगा।
धन्यवाद मोदी जी। https://t.co/IBYJyzuga9— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 3, 2020
एक अन्य ट्वीट में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट ने लिखा, “जो एक खूबसूरत, समझदार हिन्दुतान का ख्व़ाब था, सोच रहा हूँ 9 बजे जला दूं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ठरुक जाओ, अभी भक्त कहेंगे, कहीं दीपक जल रहे हैं, कहीं लिबरंडुओं की जल रही है।”
एजाज खान ने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी की तुलना बिग बॉस से करते हुए लिखा, ”मोदी जी हम सबको बिग बॉस खेला रहे हैं… हफ्ते में एक बार आते हैं और नया टास्क देकर चले जाते हैं।”
वहीं एक अन्य ट्वीट में एजाज ने लिखा, “135 करोड़ भारतवासियों की सामूहिक शक्ति का ही परिणाम है कि लोग आज जीवित हैं और माननीय मोदी जी आप तो भोजन तक की व्यवस्था नहीं करा पा रहे हैं इलाज तो छोड़ ही दीजिए।”
Modi ji hum sabko Big Boss khelaa rahe hain..Hafte mei ek baar aate hain aur naya Task dekar chale jaate hain..
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 3, 2020
दरअसल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अपने वीडियो संदेश में कहा था कि ‘‘हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिए पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’’ उन्होंने कहा कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,बालकनी से ही इसे करना है।’’ मोदी ने कहा कि हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।