हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। इस बीच, शाहरुख खान ने बुधवार को ट्विटर पर #AskSRK का एक ओपन सेशन रखा जिसमें उनके फैंस से उनसे कई सारे सवाल पूछे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और कई सारे सवालों के जवाब दिए। इनमें से कुछ सवाल काफी मजेदार भी थे जिनके शाहरुख ने भी मजाकिया जवाब दिए।
फाइल फोटोलेकिन इसी सेशन के बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान को ट्रोल करते हुए पूछा कि, “आपकी सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही है कैसा लग रहा है जवाब जरूर देना।” इस पर किंग खान ने यूजर को जबरदस्त जवाब दिया। शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, “बस आप दुआ में याद रखना।”
शाहरुख खान का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस जवाब को खूब पसंद कर रहे है और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Bas aap Dua mein yaad rakhna. https://t.co/YRYfCjR67K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
कई फैंस ऐसे भी थे जो शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक फैन ने कहा कि आपकी नई फिल्म को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं। प्लीज आप ही अनाउंस कर दीजिए। जिस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं ही अनाउंस करूंगा और कौन करेगा मेरे भाई।
Main hi announce karunga aur kaun karega mere bahi! https://t.co/GU0B3qif8O
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
बता दें कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। शाहरुख ने अपनी फिल्मों के दम पर ही अपनी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग मेनटेन की है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपनी फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। इसके साथ ही वो फैन्स के ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते हैं।