अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर ख़बरों में बने रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर से सोशल मीडया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है। संबित पात्रा ने ट्वीट कर दिल्ली के शाहीन बाग मे प्रदर्शन पर बैठे लोगों पर निशाना साधा था। बता दें कि, शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है और अब बाहर से भी यहां पर लोग प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल ही में एक पुराना वीडियो ट्वीट किया। ये वीडियो साल 1990 में कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरंसहार का था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे घाटी में आतंकवादियों ने 24 हिंदुओं का कत्लेआम कर दिया था जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। वीडियो में अपनों की मौत पर रोते-बिलखते कश्मीरी पंडित भी दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित पात्रा ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा। संबित पात्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शाहीन बाग वालों ज़रा ध्यान से इस वीडियो को देखो! और हिम्मत है तो एक बार “Islamist Terrorism हाय हाय” के नारे बुलंद करो। आज ज़रा “हम भी देखेंगे” की आप, वो 500-500 रुपए में आए लोग और ये रुपए बांटने वालो में इतनी हिम्मत है की नहीं!!”
शाहीन बाग वालों ज़रा ध्यान से इस video को देखो!
और हिम्मत है तो एक बार “Islamist Terrorism हाय हाय” के नारे बुलंद करो।आज ज़रा “हम भी देखेंगे” की आप,वो 500-500 रुपए में आए लोग और ये रुपए बाँटने वालो में इतनी हिम्मत है की नहीं!! pic.twitter.com/43tiW3zTYA
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 20, 2020
अपने इस ट्वीट को लेकर संबित पात्रा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कथित डॉक्टर संबित। अगर ये ₹500-500 में आये लोग होते तो कबका आपकी पार्टी इन्हें खरीद चुकी होती। भाई आपकी करोडों में विद्यायक खरीदने की औकात है तो फिर ये 500-500 देना आपके लिए क्या बड़ी बात है। पहले खरीदने की कोशिश करो न हो सके तो फिर डराओ धमकाओ। ये आपका चाल चेहरा और चरित्र है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज जरा सबको बता दो संबित पात्रा 19 January, 1990 को वीपी सींह प्रधानमंत्री थे और उनकी सरकार को भाजपा समर्थन दे रही थी। जगमोहन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। जगमोहन आपकी पार्टी के हैं। कश्मीर पंडितों को आपने सुरक्षा नही दी और उन्हें कश्मीर से भागने के लिए मजबूर किया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे चाटुकार तथाकथित फर्जी राष्ट्रवादी कब तक झूठ का सहारा लेकर झूठी अफवाह फैलाते रहोगे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “JNU पर जो आतंकवादी हमला हुआ था उस हमले की जिम्मेदारी किसने ली थी याद है ना पात्रा जी, आतंकवादी का कोई धर्म नही होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तूने क्या किया है इतने सालो में कश्मीरी पंडितो के लिए राजनीति के अलावा? अभी भी तो राजनीति ही कर रहा है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा “आप डीएसपी को गिरफ्तार किया गया उस पर डिबेट क्यों नहीं करते उसे आंतकवादी घोषित क्यों नहीं करते उसमें क्या मसा हैं आपके आप कब तक चुप रहेंगे हर एक को और हर एक चीज को आप बारीकी से लेते हैं बेवकूफी की तरह।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
कथित डॉक्टर संबित। अगर ये ₹500-500 में आये लोग होते तो कबका आपकी पार्टी इन्हें खरीद चुकी होती।
भाई आपकी करोडों में विद्यायक खरीदने की औकात है तो फिर ये 500-500 देना आपके लिए क्या बड़ी बात है।
पहले खरीदने की कोशिश करो न हो सके तो फिर डराओ धमकाओ। ये आपका चाल चेहरा और चरित्र हौ
— Shaheen Bagh (@ibnul_hassan1) January 20, 2020
Des bhakt or modi bhakt me antar hota he modi bhakt 500 me aate he Des bhakt des bachane aate agar tum desh bachchana chahte ho to tum bhi jaoo sahin bag me Jo is aandolan me sath nahi dega vo Des drohi kehlaya jayega jeki sambhit Patra he des drohi
— asu (@mehudeshbhakt) January 20, 2020
आज जरा सबको बतादो @sambitswaraj
19 January , 1990 को VP Singh प्रधान मंत्री थे ।
और उनकी सरकार को BJP समर्थन दे रही थी ।
Jagmohan J&K के Governor थे ।
Jagmohan आपकी पार्टी के हैं ।
कश्मीर पंडितों को आपने सुरक्षा नही दी और उन्हें कश्मीर से भागने के लिए मजबूर किया— ImAlam (@mursheed_bhai) January 20, 2020
अरे चाटुकार तथाकथित फर्जी राष्ट्रवादी कब तक झूठ का सहारा लेकर झूठी अफवाह फैलाते रहेगा
— Ravi mathur (@ravimathur000) January 20, 2020
JNU पर जो आतंकवादी हमला हुआ था उस हमले की जिम्मेदारी किसने ली थी याद है ना पात्रा जी
आतंकवादी का कोई धर्म नही होता है— Prince Np ? FB (@princenptwi) January 20, 2020
मिस्टर संबित पात्रा जी आपको अच्छे डॉक्टर की जरूरत है आप नेतागिरी छोड़िए और वरना लोगों को पत्थर मारने लग जाओगे समय है डॉक्टर के पास चले जाइए अपना समय वैष्णव ना ही म अपना समय वेस्ट मां करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास चले जाइए
— Shabazmew (@786shabazmew) January 20, 2020
Phle tum godse murdabad kaho…
— Anil pandey (@anilpandey1149) January 20, 2020
Sambit ye vote bank ka natak band kar inko insaaf dilao Tab BJP ki supported sarkar thi kuch rakt ke chinten adwani vajpai per bhi hai kyon chup rahe khoon kholta hai mera neta kis haad tak gir jjate hai hinduon ke ek ker ke sabki lenge
— Main Siya Raam Vanshaj (@ashusharma777) January 20, 2020