नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के खिलाफ इन दिनों देश के कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू की गई। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।
संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए मंडी हाउस पहुंच गए हैं। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई और पुलिस बल को तैनात किया गया है। ये छात्र मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च निकालेंगे।
Delhi: Section 144 imposed in Mandi House area in view of a protest against #CitizenshipAmendmentAct. Police teams have been deployed.
— ANI (@ANI) December 24, 2019
Delhi: Protesters gather at Mandi House to protest against #CitizenshipAmendmentAct. Section 144 has been imposed in the area. pic.twitter.com/ZDVZtIxwiJ
— ANI (@ANI) December 24, 2019
इस बीच, ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि विरोध प्रदर्शन के चलते संसद मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दी है।
Traffic Alert
Sansad Marg is closed for traffic movement due to demonstration. Kindly avoid the stretch.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 24, 2019
गौरतलब है कि, नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर इन दिनों देश के कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, असम के साथ ही बिहार में भी इस पर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है।
बता दें कि, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर ‘देश की एकता के लिए सत्याग्रह’ किया तथा इस मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता मोदी को भारत माता की आवाज नहीं दबाने देगी। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस सत्याग्रह में भाग लिया था।