दिल्ली: नबी करीम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, कोई हताहत नहीं

0

देश की राजधानी दिल्ली के नबी करीम इलाके में बुधवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि इस इमारत के जर्जर होने की वजह से इसे कुछ दिनों पहले पहले ही खाली करा लिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस हादसे में इमारत के पास से गुजर रहे कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही इस वक्त मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और दिल्ली नगर निगम की टीमें मौजूद हैं और राहत बचाव के साथ ही मलबा हटाने का भी काम चल रहा है।

फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि क्या इमारत डेंजर जोन में थी या नहीं। क्योंकि, इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था। बता दें कि, बीते कुछ समय में देश के विभिन्न हिस्सों में इमारतें गिरने की खबरें आई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

Previous articleकश्मीर पर ट्रंप के बयान को लेकर संसद में हंगामा: राजनाथ सिंह बोले- ‘तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का कोई सवाल ही नहीं’, कांग्रेस ने लोकसभा से किया वॉकआउट
Next articleआंध्र प्रदेश विधानसभा में ETV सहित तीन समाचार चैनलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक