आंध्र प्रदेश विधानसभा में ETV सहित तीन समाचार चैनलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक

0

आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत बुधवार (24 जुलाई) को ‘‘स्थापित नियमों के कथित उल्लंघन’’ पर तीन समाचार चैनलों के प्रतिनिधियों के विधानसभा भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी।

आंध्र प्रदेश

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ईटीवी, एबीएन आंध्र ज्योति और टीवी5 के प्रतिनिधियों का विधानसभा भवन में प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है। इन चैनलों को तेदेपा समर्थक माना जाता है। विधानसभा सचिव बालकृष्णमाचार्युलु ने तीनों चैनलों को पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण करना ‘‘स्थापित नियमों के खिलाफ’’ है।

सचिव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों को अलग-अलग जारी किए पत्र में कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक जी श्रीकांत रेड्डी द्वारा अध्यक्ष के संज्ञान में यह लाया गया कि चैनल ने सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण किया। इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के प्रतिनिधियों को तब तक विधानसभा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जब तक हमें इस उल्लंघन का स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता।

Previous articleदिल्ली: नबी करीम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, कोई हताहत नहीं
Next articleअजिंक्य रहाणे के वनडे टीम में न होने से हैरान हैं सौरभ गांगुली, पूर्व कप्तान के ट्वीट के बाद चयनकर्ताओं पर भड़के यूजर्स