AAP ने कहा- कांग्रेस से गठबंधन नहीं, कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी?’

0

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सभी संभावनाएं खत्म हो गई। AAP नेता गोपाल राय ने शुक्रवार(18 जनवरी) को कहा है कि वह किसी से गठबंधन नहीं करेगी और दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर अब कुमार विश्वास ने कविता के शायराना अंदान में ट्वीट किया और उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि, ‘तुम हो उल्लू ये जताने की जरूरत क्या थी?’

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि ‘हमारी पार्टी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ेगी, हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।’ गोपाल राय ने आगे नाराजगी भरे अंदाज में कहा कि ‘कांग्रेस के लिए उसका घमंड राष्ट्रहित से बड़ा है। यह पंजाब के सीएम अमरिंद सिंह और शीला दीक्षित जी के हालिया बयानों से स्पष्ट होता है।’

आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने अधिकारिक ट्विटर पेज पर गोपाल राय के हवाले से लिखा, “वयोवृद्ध राजनीतिज्ञों की सलाह पर देश को आगे रखते हुए, हम कांग्रेस नाम के जहर को पीने को तैयार थे। लेकिन कांग्रेस के लिए देश से आगे उसका अहंकार है।”

इसी ट्वीट को शेयर करते हुए मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कुमार विश्वास ने लिखा, “तुम हो उल्लू ये जताने की ज़रूरत क्या थी? आइना ख़ुद को दिखाने की ज़रूरत क्या थी? चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता, बाप का नाम बताने की ज़रूरत क्या थी?”

बता दें कि, पिछले कुछ समय से यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस एक साथ आ सकती है। हालांकि, बीते दिनों पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके अजय माकन ने केजरवील के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ किसी तरह के गठबंधन की खबरों को खारिज किया था।

बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की थी

Previous articleHuge show of strength by non-BJP parties in Kolkata
Next articleकोलकाता रैली: नोटबंदी, जीएसटी व राफेल को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा