#MeToo के लपेटे में आए आशीष पाटिल को यशराज फिल्म्स ने किया बर्खास्त

0

विश्व भर में जारी ‘मी टू’ अभियान के जरिए भारत की महिलाएं खामोशी तोड़ते हुए अपनी-अपनी बाते खुलकर रख रही हैं। इस अभियान के जरिए कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां खुलकर सामने आई हैं, महिलाओं के इस अभियान का बड़े पैमाने पर समर्थन भी मिल रहा है। इस ‘मी टू’ मुहिम में हर रोज नए-नए नाम उभरकर सामने आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

वहीं, दूसरी ओर #MeToo मूवमेंट के चलते यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे आशिष पाटिल को यशराज फिल्म्स से बाहर कर दिया गया है। यशराज फिल्म्स की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते उन्होंने आशीष पाटिल को उनकी सेवाओं से मुक्त किया है।

बॉलीवुड स्टूडियो यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने मंगलवार(16 अक्टूबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यशराज फिल्म्स ने मिस्टर आशीष पाटिल को वाइस प्रेसीडेंट- ब्रांड पार्टनरशिप और टैलेंट मैनेजमेंट, बिजनेस और क्रिटिव हैड के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।’

यशराज ने जारी किए गए बयान में कहा, ‘हमने मिस जपलीन का सोशल मीडिया अकाउंट देखा जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया है। YRF महिलाओं को हर स्थिति में एक सेफ वर्क स्पेस देने में यकीन करते हैं। कोई भी महिला यशराज के ऑफिस में चाहे काम करती हो या इंटरव्यू और ऑडिशन के लिए आए, उसे सुरक्षित महसूस करवाना हमारी जिम्मेदारी।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘यशराज कहीं भी महिलाओं के साथ हो रहे शोषण या बुरे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम पीड़िता से इस मामले की पूरी जानकारी हमें मुहैया करवाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं ताकि इस मामले की जांच सही ढंग से की जाए। यदि इस मामले में कोई भी दोषी पाया जाता है तो कंपनी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन देती है।’

पाटील जांच के दायरे में उस वक्त आए, जब एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पिछले सप्ताह पाटील ने उन आरोपों का खंडन किया और उसे ‘झूठा, मनगढ़ंत, बेहद अपमानजनक और एजेंडा प्रेरित’ बताया था।

Previous articleMurdered model Mansii Dixit frequently wrote about death in social media posts
Next article#MeToo: महिला पत्रकारों के समूह ने राष्ट्रपति से की एमजे अकबर को बर्खास्त करने की मांग, दर्जनभर महिलाओं ने लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप