देश भर में चल रहे ‘मी टू’ अभियान के तहत हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं l इस बीच अब बॉलीवुड के तमाम कलाकार और फिल्मकार ‘मी टू’ अभियान से जुड़ रहे हैं और महिलाओं के यौन शोषण के खिलाफ प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता आमिर खान के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म ‘हाऊसफुल 4’ से मुंह मोड़ लिया है, वही निर्देशक साजिद खान को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है।
साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज इस पर अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच साजिद की बहन और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फराह खान ने भी ट्विटर पर अपनी राय रखी हैं। फराह खान ने इसे अपने परिवार के लिए दुख की घड़ी बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर उनका भाई दोषी है तो वह उसके साथ नहीं बल्कि पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी हैं।
फराह खान ने अपने ट्वीट में लिखा है- “यह मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है। अगर मेरे भाई ने इस तरह से व्यवहार किया है तो उसके पास प्रायश्चित करने के लिए बहुत कुछ है। मैं किसी भी रूप में इस व्यवहार का समर्थन नहीं कर सकती हूं। मैं उन महिलाओं के साथ खड़ी हूं जिन्हें दुख पहुंचा है।”
This is a heartbreaking time for my family.We have to work through some very difficult issues. If my brother has behaved in this manner he has a lot to atone for.I don’t in any way endorse this behavior and Stand in solidarity with any woman who has been hurt.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 12, 2018
अक्षय कुमार ने लिया बड़ा फैसला
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद एक बड़ा फैसला किया है। अक्षय ने ‘हाउसफुल 4’ के निर्माता से आग्रह किया है कि इस मामले में (साजिद खान के) जांच पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया जाए। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है। पत्नी के ट्वीट के बाद हाऊसफुल सीरिज के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार ने कहा कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग बंद की जा रही है।
उन्होंने लिखा, ”मैं कल रात ही देश वापस लौटा हूं और इन सभी खबरों को पढ़ना बहुत परेशान करने वाला है। मैंने हाऊसफुल 4 के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वह जांच पूरी होने तक शूटिंग रद्द कर दें। 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ”इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। मैं किसी भी दोषी के साथ काम नहीं करूंगा और जिन लोगों को भी इस प्रताड़ना से गुजरना पड़ा है उनका पक्ष सुना जाना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।”
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018
वहीं, फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर ने भी इस मामले पर अपना दुख जाहिर किया है।
I cannot adequately stress how shocked, disappointed and heartbroken I am to read the stories about Sajid’s behaviour.
I don’t know how but he will have to find a way to atone for his alleged actions.— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 12, 2018
आपको बता दें कि फिल्ममेकर साजिद खान पर पत्रकार और अभिनेत्री सहित तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के बाद हाऊसफुल 4 के निर्देशक साजिद खान ने ट्विटर पर कहा कि वह फिल्म के निर्देशन की कमान छोड़ रहे हैं और मीडिया से अनुरोध किया कि सच्चाई सामने आने तक उन्हें जज ना किया जाए।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार से पहले मशहूर अभिनेता आमिर खान भी गुलशन कुमार की बायॉपिक ‘मुगल’ में काम करने से इनकार कर चुके हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगने के बाद आमिर खान ने यह फैसला लिया था। कपूर पर एक साथी महिला कलाकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामला फिलहाल अदालत में है।