क्या 35 लाख में बना PM मोदी का फिटनेस वीडियो? शशि थरूर के इस दावे पर केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

0

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अपने फिटनेस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। तब विपक्ष ने आरोप लगाया था कि, वह जनता के ध्यान को पेट्रोल और डीजल की कीमतों से भड़काने के लिए यह कर रहें है। वहीं, अब पीएम मोदी का यह वीडियो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।

दरअसल, पीएम मोदी के ‘फिटनेस वीडियो’ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद शशि थरूर और केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच ट्विटर पर तीखी बहस देखने को मिली। थरूर ने एक खबर का हवाला देते हुए वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च होने का दावा किया तो केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर कोई पैसा खर्च नहीं हुआ है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक ख़बर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘योग दिवस के मौके पर विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपये खर्च किया गये, प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च हुआ। इस सरकार में उम्मीद की जगह हव्वा तैयार किया जाता है, उम्मीदों को इन्होंने बर्बाद कर दिया है।’

इस पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘माननीय थरूर, झूठ आपके लिए तथ्यों का विकल्प बन गया है। प्रधानमंत्री के वीडियो पर कोई पैसा खर्च नहीं किया गया। यह प्रधानमंत्री कार्यालय के वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया।’

इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह सुनकर उन्हें खुशी हुई कि वीडियो पर पैसा खर्च नहीं किया गया, लेकिन इस सरकार ने उपलब्धि के नाम पर दिए गए विज्ञापनों के लिए करदाताओं के 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

बता दें कि, पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पीएम मोदी के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठाने लगे। फिर सवाल उठाए गए कि कैसे मोदी ने इस वीडियो को बनाने के लिए एक महंगे मल्टी-कैमरा सेट-अप किराए पर लिया था। लोगों का कहना था कि, पीएम का वह 5 मिनट में बना हुआ वीडियो नहीं है। वैसे वीडियो को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते है कि, इस वीडियो को बनाने के लिए अलग-अलग एंगल से कई कैमरों का इस्तेमाल करते हुए प्रोफेशनल तरीके से बनाया गया है।

पीएम मोदी ने फिटनेस चैलेंज के तहत कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को नॉमिनेट किया था। पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी जवाब दिया। कुमारस्वामी ने अपनी सेहत के प्रति चिंता दिखाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए तंज कसा है कि उन्हें राज्य के फिटनेस की ज्यादा चिंता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज का जवाब देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘डियर नरेंद्र मोदी जी। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने के लिए शुक्रिया। मैं मानता हूं कि फिजिकल फिटनेस हम सभी के लिए ज़रूरी है और मैं इसका समर्थन करता हूं, योग और ट्रेडमिल मेरे डेली वर्कआउट रूटीन का हिस्सा है। फिर भी मुझे अपने राज्य के विकास के फ़िटनेस की ज़्यादा चिंता है और इसके लिए आपका सहयोग चाहिए।’

बता दें कि, पीएम मोदी ने बुधवार(13 मई) की सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए लिखा था कि, ‘मैं अपनी मॉर्निंग एक्सरसाइज़ का वीडियो जारी कर रहा हूं, योग से अलग मैं ट्रैक पर चलता हूं जिसमें पंचतत्व (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) है, यह तरोताज़ा कर देता है और मैं श्वास का भी अभ्यास करता हूं।’

वीडियो के साथ पीएम मोदी ने फिटनेस चैलेंज के तहत कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और टेबल टेनिस के खिलाड़ी मनिका बत्रा को नॉमिनेट किया। साथ ही पीएम मोदी ने 40 की उम्र पार कर चुके आईपीएस अफसरों को भी फिटनेस चैलेंज दिया था।

बता दें कि, विराट कोहली ने 23 मई को एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और पीएम नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था।

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने किया पूरा

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को पीएम मोदी ने किया पूराhttp://www.jantakareporter.com/hindi/pm-modi-responds-to-virat-kohlis-fitness-challenge/191894/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 12 June 2018

Previous articleWar of words between Vinod Kambli and Ankit Tiwari as former cricketer’s wife accuses Tiwari’s father of ‘inappropriately touching’
Next articleट्रोलिंग विवाद: राजनाथ सिंह का समर्थन मिलने के बाद सुषमा स्वराज ने की जोरदार वापसी, ट्रोल करने वाले दक्षिणपंथियों को दिया करारा जवाब