दिल्ली: मुख्य सचिव से बदसलूकी मामले में केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ करेगी पुलिस

0

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई कथित रूप से मारपीट और बदसलूकी के मामले में जांच में शामिल होने के लिए सहमति जताये जाने के बाद प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज यानी शुक्रवार(25 मई) को पूछताछ की जायेगी।

फाइल फोटो।

बता दें कि, इससे पहले 18 मई को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले के संबंध में तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी थी। इसके बाद बुधवार को सिसोदिया को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा गया है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को भेजे गये उत्तर में सिसोदिया ने कहा कि वह शुक्रवार को साढ़े चार बजे जांच में शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार(24 मई) को बताया कि कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस का एक दल शुक्रवार को सिसोदिया के मथुरा रोड़ स्थित आवास पर जायेगा।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली के मुख्य सचिव ने शिकायत दर्ज कराई है कि आम आदमी पार्टी (आप) के 2 विधायकों ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की है। अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि 19 फरवरी 2018 की आधी रात 12 बजे मुख्यमंत्री के सिविल लाइंस स्थित आवास पर उन्हें बुलाया गया था। वहां पहले से एक कमरे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के कई विधायक मौजूद थे। आरोप है कि मुख्य सचिव को सोफे पर दो विधायकों के बीच में बैठाया गया था। कुछ देर बाद ही विधायकों ने उनसे बदसुलूकी शुरू कर दी।

अंशु प्रकाश का आरोप है कि इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दी तो पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। मेडिकल में मारपीट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज दर्ज जांच आरंभ की थी।कथित मारपीट की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस अब तक 22 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इसमें आम आदमी पार्टी के 11 विधायक शामिल हैं, जबकि अन्य इस मामले से जुड़े अधिकारी व कर्मी शामिल हैं। मामले में पुलिस दो आम आदमी पार्टी के विधायकों अमानतुल्ला खां और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार भी कर चुकी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कई आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।

 

Previous articleAbhishek Bachchan shuts up troll who said actor didn’t deserve Aishwarya Rai
Next articleउत्तराखंड: हिंदुत्व गुंडों के हाथों मरने से मुस्लिम युवक को बचा बहादुर सिख पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह ने जीता लोगों का दिल, वायरल हुआ वीडियो