फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते कास्टिंग काउच पर इस दिनों बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इसपर खुलकर अपनी राय रख रहीं है। इस मुद्दे पर अब तक कई अभिनेत्री खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बता चुकी है। इसी बीच, अब अभिनेत्री माही गिल ने भी कास्टिंग काउच की घटना बयां की है।
file photo- Sarita Magazineएक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए डायरेक्टर की अजीबो-गरीब डिमांड का खुलासा किया है, जिससे सुनकर आप भी चौक जाएंगे। माही ने बताया कि, ‘मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं। मुझे उस डायरेक्टर का नाम याद नहीं है। करियर के शुरुआती दौर में डायरेक्टर से मिलने सूट पहनकर गई थी। तब डायरेक्टर ने कहा था अगर इस तरह से सूट पहनकर आओगी तो कोई भी फिल्म में काम नहीं देगा। वही एक डायरेक्टर ने मुझे कहा था मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी लगोगी?’
एबीपी न्यूज़ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए माही ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताया कि, ‘उन दिनों मैं मुंबई में नई थी इसलिए मुझे नहीं पता था कि कौन सही है और कौन गलत। अगर लोगों को पता होता है कि आप मुंबई में नए हैं और स्ट्रगल कर रहे हैं तो आपको उन्हें सुनना पड़ता है। उस वक्त मैंने ये सोचना शुरु कर दिया था कि अच्छा ऐसा होता है कि सूट पहनने से रोल नहीं मिलते और कोई काम नहीं देगा, यहां अच्छे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है।’
file photo- ashokanews.comरिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही बताया कि कैसे वो कास्टिंग काउच से बचने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाती थीं। उन्होंने बताया, मैं वैसे भी नए लोगों से मिलने में नवर्स रहती थी इसलिए जब भी कोई मुझे बेवकूफी भरे बातें करते था या आइडिया देता था तो मैं भाग जाती थी। इसके बाद पता नहीं चलता कि आप किससे मिले और कैसे मिलें। एक वक्त ऐसा भी आया कि मैंने ऑफिस में लोगों से मिलना बंद कर दिया, इसके बाद मैं अपने किसी दोस्त के साथ मिलने जाती थी। लेकिन इसके साथ ही आपको पैसों की भी जरूरत होती है, इसलिए मैंने सीरियल में काम करना भी शुरू कर दिया था।
बता दें कि, माही गिल ने साल 2007 में ‘खोया खोया चांद’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘देव डी’ फिल्म में पारो के किरदार से मिली। अब जल्द ही माही की ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ में नजर आने वाली हैं, यह फिल्म जुलाई को रिलीज होगी।
बता दें कि, अभी हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए बेहद विवादित बयान दिया था। सरोज खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, “ये तो बाबा आदम (पुराने समय) के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम (मीडिया) फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हुए हो? वो (फिल्म जगत) कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती है।’
सरोज खान यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह लड़की के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहती हो। तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ। अगर तुम्हारे पास कला है तो क्यों किसी को बेचोगे। फिल्म जगत के बारे में कुछ मत कहो वह हमारा माई-बाप है।”
वहीं, टॉलीवुड सिनेमा में काम देने के बहाने शोषण (कास्टिंग काउच) का आरोप लगाने वाली साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सरोज खान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, श्री रेड्डी ने कहा है कि सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था वो अब नहीं रहा है। सरोज मैम को ये बयान नहीं देना चाहिए था उनका ये बयान गलत रास्ते की तरफ इशारा कर रहा है, जो कि युवाओं के लिए ठीक नहीं है।