यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से राज बब्बर ने दिया इस्तीफा

0

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ख़बरों के मुताबिक, अभी तक इस बात की पुष्ट नहीं हो सकी है कि, उनका इस्तीफ़ा स्वीकार किया गया है या नहीं। बता दें कि, इससे पहले गुजरात और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

file photo

नवभारत टाइम्स से बातचीत में राज बब्बर ने कहा कि, ‘मुझे एक विशेष काम देकर यहां भेजा गया था। मैं जितना काम कर सकता था, उतना काम किया। कुछ अच्छा हुआ होगा कुछ खराब भी हुआ होगा। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता यह आकलन लीडरशिप करेगी।’

साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस अधिवेशन के बाद अब मुझे लगता है कि 2019 को देखते हुए सभी की भूमिका बदलनी चाहिए, किसकी क्या भूमिका होगी यह लीडरशिप को तय करना है।’

सूत्रों के हवाले से नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कोई ‘ब्राह्मण चेहरा’ होगा। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है। बता दें कि, राज बब्बर को 2017 यूपी विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली थी।

 

 

Previous articleJNU, BHU और अलीगढ़ समेत 62 संस्थानों को UGC ने दी पूरी आजादी
Next articleशर्मनाक: छत्तीसगढ़ में हैवानियत की हद पार, बंधक बनाकर 2 नाबालिग लड़कियों के साथ 9 युवकों ने 15 दिन तक किया गैंगरेप