उत्तर प्रदेश चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी यूपी अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने सर ली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई लेकिन हम अपनी क्षमताओं में पूरा नहीं उतर सकें।
हार की जिम्मेदारी लेते हुए यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की। माना जा रहा है कि राज बब्बर ने यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन की हार की वजह से ये इस्तीफ़ा दिया है। हालांकि पार्टी ने अब तक इस्तीफा मंज़ूर नहीं किया है।
I could not live up to the expectation, I was given responsibility but I could not fulfil it, I accept it: Raj Babbar UP Congress President pic.twitter.com/3i96TMETQX
— ANI (@ANI) March 15, 2017
गौरतलब है कि 11 मार्च को जब आधे से ज्याद रुझान आने के बाद यह साफ हो गया था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है तब भी राज बब्बर ने कहा था कि वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।