विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विक्रम सैनी ने इस बार ऐसी बात कही है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
फाइल फोटो- बीजेपी विधायक विक्रम सैनीवन इंडिया हिंदी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी भी शामिल हुए थे। बीजेपी विधायक ने बच्चे पैदा करने को लेकर मंच से विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण पर कानून नहीं बन जाता, तब तक हिंदुओं को बच्चे पैदा करते रहना चाहिए।
जनसत्ता.कॉम की ख़बर के मुताबिक, बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि ‘पहले भी नारा चला था, हम दो हमारे दो, हमने तो मान लिया। हमारे बहुत से लोग तो एक पर ही अटक गए। हम दो हमारा एक… और कहीं हम दो हमारे अठारह… हम पांच हमारे पच्चीस चल रहा है, तो ये सबके लिए होना चाहिए, ये देश सबका है। अगर देश सबका है तो कानून भी सबके लिए होना चाहिए। भाई, जब तक कानून नहीं बनता हिंदू भाइयों आपको छूट है, रुकना मत। कानून बनेगा तो सबके लिए बनेगा।’
इसी कार्यक्रम में विक्रम सैनी ने अपनी पत्नी से जुड़ी एक ऐसी बात भी कही जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी शरमा गए। उन्होंने कहा, ‘जब मेरे दो बच्चे पैदा हो गए, घरवाली कहने लगी बस अब तीसरा नहीं। उस वक्त मैंने कहा नहीं अभी नहीं… चार पांच बच्चे होने चाहिए।’
बता दें कि, ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि विधायक विक्रम सैनी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हो इससे पहले भी वो कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें है।
बता दें कि, इससे पहले विक्रम सैनी ने 1 जनवरी को मुसलमानों को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए 2 जनवरी को एक और विवादित बयान दिया। उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए 2 जनवरी को कहा था कि, ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यहां (हिंदुस्तान) जो मुसलमान रह रहे हैं वो मजे में हैं और उन्हें देशभक्ति का परिचय देना चाहिए। ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने में उनको कोई परहेज नहीं होना चाहिए।’
बता दें कि, इससे पहले 1 जनवरी को उन्होंने कहा था कि, ‘मैं कट्टरवादी हिन्दू हूं और हमारे लिए पहले हिंदुस्तान है, ये हिन्दुओं का देश है। आज बिना जाति-भेद के सबको समान रुप से लाभ मिलता है, अब से पहले जिसकी जितनी लम्बी दाढ़ी देखी उसे उतना लम्बा चेक मिलता था। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, ‘कुछ नालायक नेताओं ने इन ‘दाढ़ीवालो’ को यहां रोक दिया था, जिससे आज हम मुसीबत में हैं। ये भी अगर चले जाते तो जो ये सारी ज़मीन हम लोगों की होती।’