मुख्य सचिव से बदसलूकी मामला: AAP विधायक अमानतुल्लाह और प्रकाश जारवाल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार(19 फरवरी) रात दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले में कोर्ट ने गुरुवार(22 फरवरी) को आम आदमी पार्टी(आप) के दोनों आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

file photo

बता दें कि, आज विधायकों की जमानत पर सुनवाई दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई हुई। दोनों विधायकों को जमानत मिलेगी या नही इसका फैसला अब कल होगा।

बता दें कि, एक दिन पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की वह अर्जी खारिज कर दी थी जिसमें उसने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की थी। कोर्ट ने कहा था कि, विधायक सहयोग करने के लिए तैयार हैं और जांच में शामिल होना चाहते हैं। गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही कोर्ट ने दोनों विधायकों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार (19 फरवरी) रात दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी(AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान ने बुधवार (21 फरवरी) को दिल्ली के जामिया नगर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जिसके बाद अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि, इससे पहले मंगलवार देर रात इसी मामले में एक अन्य आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बुधवार को पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए साजिश रचने का आरोप लगाया है।

बता दें कि, दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक के दौरान ‘आप’ विधायकों ने उनके साथ कथित तौर पर हाथापाई की। मुख्य सचिव ने उपराज्यपाल से शिकायत की है और प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। वहीं, आप विधायकों का आरोप है कि मुख्य सचिव ने उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया।

एबीपी न्यूज के मुताबिक, अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि हुई है। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर सूजन भी हैं। हालांकि विवाद के बाद से मुख्य सचिव मीडिया के सामने दिखे नहीं हैं। मेडिकल रिपोर्ट से ये बात साफ हो रही है कि पिटाई तो हुई थी।

Previous articleExpelled BSP leader Naseemuddin Siddiqui joins Congress
Next articleTwo AAP MLAs sent to 14 days of judicial custody, order on bail plea likely tomorrow