‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के सेट से लीक हुई कैटरीना की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

0

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका काम जोरों शोरों से चल रहा है। इसी बीच, फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

Katrina Kaif while rehearsing for a dance number

वायरल हो रहीं तस्वीर में कैटरीना फिल्म के किसी गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं, बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें फिल्म के टाइटल सॉन्ग के शूट के दौरान की है।

वायरल हो रहीं तस्वीर में उन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है, कटरीना की ड्रेस और मेकअप के देखकर यह भी कहा जा सका है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में उनका यह आइटम सॉन्ग हो सकता है। इन तस्वीरों में आमिर खान फातिमा सना शेख के साथ नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि, फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ कई माइनों में खास है। यह पहली फिल्म है जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ में काम करने जा रहे हैं और यह पहली बार होगा कि कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख एक ही फिल्म में होंगी। विजय कृष्णा आचार्य द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 7 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी।

देखिए सोशल मीडिया पर हो रहीं तस्वीरें :

Katrina Kaif while rehearsing for a dance number Aamir Khan and Fatima in dark red regal attire Aamir and Fatima rehearsing for a dance Another leaked photo of Aamir and Fatima Aamir and Amitabh during the shoot This photo was posted by Yashraj from its official handle. Aamir with Katrina and Fatima Aamir, Katrina and Fatima
Previous articleमनोहर पर्रिकर के मंत्री ने पर्यटकों को बताया ‘धरती पर गंदगी’, कहा- ‘गोवा को हरियाणा जैसा बनाना चाहते हैं उत्तर भारतीय’
Next articleविराट कोहली के साथ मेरी दोस्ती राजनीतिक स्थिति की मोहताज नही: शाहिद अफरीदी