गुजरात में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार (14 दिसंबर) को होना है, दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से अंबाजी मंदिर के पास धरोई डैम के लिए एक रैली में जाने के लिए सी-प्लेन से उड़ान भरी। पीएम मोदी की इस उड़ान के बाद कांग्रेस और हार्दिक पटेल ने उन पर निशाना भी साधा।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि यह देश में सीप्लेन द्वारा अब तक की पहली उड़ान है। पीएम के इस सी-प्लेन सवारी पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी पर निशान साधते हुए कहा कि, ‘अंडमान में 2010 में और केरल में 2015 में यह सेवा शुरू की जा चुकी है लेकिन बीजेपी और मोदी के अफसाने में तथ्यों को कभी भी आड़े नहीं आने देना है।’
Seaplane services in India:
2010 in Andaman
2015 in Kerala.However let facts never come in the way of BJP and Modi's narrative.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 12, 2017
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के सी-प्लेन की सवारी को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी तंज कसा है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘sea plane दूसरे देशों में बहुत समय से हैं। आज हमारे गुजरात में आया हैं काफ़ी ख़ुश हूँ। लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात हैं। किसान कीटनाशक दवाई भी प्लेन से डाल सके एसा कुछ कीजिए।’
sea plane दूसरे देशों में बहुत समय से हैं।आज हमारे गुजरात में आया हैं काफ़ी ख़ुश हूँ।लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात हैं।किसान किट नाशक दवाई भी Plane से डाल सके एसा कुछ कीजिए
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 12, 2017
इतना ही नहीं पाटीदार नेता हर्दिक पटेल ने एक और ट्वीट कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘विकास तो लंका में भी हुआ था लंका पूरी सोने की थी, लेकिन अहंकार और घमंड की वजह से पूरी लंका जल गई थी।’
विकास तो लंका में भी हुवा था लंका पूरी सोने की थी,लेकिन अहंकार और घमंड की वजह से पूरी लंका जल गई थी !!! pic.twitter.com/lVnhrEEUjJ
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 12, 2017
बता दें कि, इस बार बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल ने भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।
गौरतलब है कि, राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार (14 दिसंबर) को वोट डाले जाएंगे, इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए मतदान होगा।
बता दें कि, पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जा चुके हैं, पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश विधानसभा के साथ ही सोमवार (18 दिसंबर) को होगा।