गुजरात: राहुल गांधी ने कहा- सरदार पटेल की मूर्ति चीन में बन रही है, यह शर्म की बात है

0

अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर गए हुए है और गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार(26 सितंबर) को मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। बता दें कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।

फाइल फोटो- @OfficeOfRG

पटेल समुदाय का गढ़ माने जाने वाले सौराष्ट्र में राहुल गांधी ने कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए गुजरात सरकार को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आजकल गुजरात की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है, दिल्ली से चलती है। हमें गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनानी है जो यहां से चलेगी।

इसके अलावा राहुल ने सरदार पटेल की प्रस्तावित मूर्ति को लेकर भी मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति बन रही है और वो भी चीन में बन रही है। उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा है, शर्म की बात है।

राहुल ने अपने संबोधन में पटेल आंदोलन का जिक्र करते हुए बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, बीजेपी ने पटेलों पर लाठियां चलवाईं। यहां तक कि फायरिंग भी करवाई, लेकिन कांग्रेस सभी समुदायों को साथ लेकर चलेगी।

इसके अलावा राहुल ने कांग्रेस के सोशल मीडिया कैंपेन ‘विकास पागल हो गया’ का भी जिक्र किया और लोगों से पूछा कि विकास को क्या हो गया है? जवाब में लोगों ने गुजराती में कहा ‘गाडो थई छो’ यानी पागल हो गया है। राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान कई छोटी सभाओं को संबोधित किया।

बता दें कि, इससे पहले कल राहुल ने कहा था कि गुजरात मॉ़डल का मतलब है हिन्दुस्तान के सबसे बड़े पांच-दस उद्योगपतियों को गरीबों की ज़मीन, उनका पानी, उनकी बिजली देना, यही है गुजरात मॉडल।

उन्होंने कहा था कि इस बार गुजरात में 5-10 उद्योगपतियों की सरकार नहीं बनेगी, यहां गुजरात की जनता की,युवाओं की,किसानों की,छोटे व्यापारियों की सरकार बनने वाली है।

 

Previous articleआम आदमी की जेब पर मेट्रो की मार, एक अक्टूबर से और मंहगा हो जाएगा मेट्रो का सफर
Next article‘Made in China’ will be written on statue of Sardar Patel: Rahul Gandhi