यूपी में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टला, आगरा-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी

0

देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसा हुआ है।

फोटो- ANI

समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, आगरा कैंट के पास आगरा-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई।पटरी से उतरते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों हड़कंप मच गया। लेकिन इस में राहत वाली बात यह है कि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी।

बता दें कि, इससे पहले बुधवार(30 अगस्त) को देहरादून से आने वाली दून एक्सप्रेस यूपी के जौनपुर धोबी घाट पर दून एक्सप्रेस के सभी कोच अलग हो गए थे, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में एक के बाद हुए रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।कैबिनेट फेरबदल के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।

Previous articleSlap-fame BJP leader booked after ‘Hindu’ girl’s family files FIR in Aligarh
Next articleBihar govt follows Mamata Banerjee, says no immersion of Durga idol on Muharram day