एक और रेल हादसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी जम्मू राजधानी एक्‍सप्रेस

0

देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार(14 सितंबर) की सुबह जम्मू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर हुआ, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्‍लेटफॉर्म पर जाते समय जम्‍मू राजधानी एक्‍सप्रेस का एक डिब्‍बा पटरी से उतर गया। ट्रेन जिस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 15 में प्रवेश कर रही थी, तभी गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतर गया।

बता दें कि इससे पहले 7 सितंबर को भी रांची राजधानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई थी। दिल्‍ली में शिवाजी ब्रिज स्‍टेशन के पास ट्रेन का इंजन और एक पावर कार पटरी से उतर गई थी, ट्रेन रांची से नई दिल्‍ली आ रही थी। इसी दिन उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस के सात डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में एक के बाद हुए रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।कैबिनेट फेरबदल के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।

Previous articleBJP MP says farmers’ suicides up under Fadnavis government
Next articleRajasthan Police gives clean chit to six accused in Pehlu Khan’s murder