हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए वीरेंदर सहवाग से हुई चूक, लोगों ने ऐसे लिए मजे

0

14 सिंतबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई मंत्रियों ने हिंदी दिवस की बधाई दी है। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हिंदी दिवस के मौके पर अपने फैंस को ट्वीट करके बधाई दी। लेकिन बधाई देने में सहवाग एक बड़ी गलती कर बैठे, जिससे वो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए।

(Photo by Parveen Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है। जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही। 17 Sept को हिंदी कमेंट्री’। सहवाग के इस ट्वीट के बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया।

दरअसल सहवाग ने इस ट्वीट में हिंदी (हिन्दी) को हिन्दि लिख दिया। इतना ही नहीं उन्होंने स्रोत को स्त्रोत लिख दिया। गलती का अहसास होने के बाद सहवाग ने एक और ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने इस बार ‘हिंदी’ लिखा। हालांकि स्त्रोत की गलती को सहवाग नजर अंदाज कर गए।

हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स

Previous articlePriyanka Chopra forced to withdraw statement over Sikkim, mother Madhu Chopra apologizes to Tourism Minister
Next articleBullet train to cost Rs 1.10 lakh crore, project to complete by 2022