देहरादून में पुलिस ने दो भारतीय जवानों समेत 3 लोगों को 5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच और इन लोगों के पूछताछ कर रही हैं।
भारतीय सेना के दो जवानों की इस शर्मनाक हरकत के बाद सेना पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है। ख़बरों के मुताबिक, आरोपी जवान देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात हैं। उनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अलावा आर्मी इंटेलीजेंस की टीम भी पूछताछ कर रही है।
Dehradun: Police arrested two Indian Army jawans &1 other with heroin worth Rs 5 Cr; questioning&investigation by security agencies underway pic.twitter.com/rNwNOlcitr
— ANI (@ANI) September 11, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रही सफेद रंग के बोलेरो वाहन को रोका गया। बोलेरो पर आर्मी लिखा हुआ था।
वाहन रोके जाने पर उसमें सवार तीनों युवक खुद को सेना का जवान बताते हुए रौब गालिब करने लगे, पुलिस कर्मियों को उन पर कुछ शक हुआ। इस आधार पर वाहन की तलाशी ली गई तो स्मैक व एक डिजिटल तराजू मिला, इसके बाद उनसे थाने में पूछताछ की गई।