हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार(5 सितंबर) को बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौरी लंकेश की मौत के बाद सियासी पारा भी गर्म हो गया है, कांग्रेस और बीजेपी में कहासुनी पलटवार जारी हो गया है। गौरी लंकेश की हत्या मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर करारा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है, कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली वरिष्ठ पत्रकार की हत्या कर दी गई। मैं गौरी शंकर के परिवार वालों से कहना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ है। साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा है, सच्चाई को दबाने की, लेकिन यह नहीं किया जा सकता है। आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए, सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता है।
साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, जो लोग बीजेपी-RSS के खिलाफ बोलते हैं उन्हें पीटा जाता है, हमला किया जाता है और मार भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से बात की है कि जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
Anybody who speaks against ideology of BJP-RSS is pressured, beaten, attacked and even killed: Rahul Gandhi #GauriLankesh pic.twitter.com/V2h7vnXClk
— ANI (@ANI) September 6, 2017
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, प्रधान मंत्री एक कुशल हिंदुत्ववादी राजनीतिज्ञ हैं, उनकी हर बात के दो मतलब होते हैं, एक जो दुनिया को दिखाने के लिए होता है और दूसरा जो उनका मुख्य एजेंडा हैं।
देखिए वीडियो
#WATCH: Rahul Gandhi speaks on #GauriLankesh's murder, says 'anybody who speaks against ideology of BJP-RSS is pressured, even killed' pic.twitter.com/xjkqE7eVAA
— ANI (@ANI) September 6, 2017
वहीं दूसरी और राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि हत्या में राइट विंग के संलिप्त होने का कोई सबूत नहीं मिला है। मोदी को निशाने पर लिए जाने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान शर्मनाक है मोदी किसी पार्टी के पीएम नहीं बल्कि पूरे देश के पीएम है।
It is shameful because PM is of the country, he does not belong to any party: Nitin Gadkari on Rahul Gandhi remarks about PM #GauriLankesh pic.twitter.com/WNlcEoBrcV
— ANI (@ANI) September 6, 2017
बता दें कि, इससे पहले इस जघन्य हत्याकांड पर राहुल गांधी ने मार्मिक ट्वीट करते हुए कहा कि सच्चाई कभी भी चुप नहीं होगी गौरी लंकेश हमारे दिलों में रहेगी। मेरी संवेदना और उनके परिवार के साथ है और अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।
बता दें कि, मंगलवार रात करीब 8.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने बंगलुरु में गौरी लंकेश की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
The truth will never be silenced. Gauri Lankesh lives on in our hearts. My condolences &love to her family. The culprits have to be punished
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2017