बलात्कारी राम रहीम के बचाव में बयान देने के बाद पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथिलीट अजीत वर्मा ने साक्षी महाराज के मानसिक इलाज की मांग की है। आपको बता दे कि बलात्कारी राम रहीम के बचाव में उतरे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के ऊपर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतारा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम रहीम पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, लेकिन उनके पीछे करोड़ों लोग खड़े हैं उनकी आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इससे भी बड़ी कोई वारदात होती है तो इसके लिए सिर्फ डेरा के समर्थक ही नहीं बल्कि न्यायालय भी जिम्मेदार होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से भारतीय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश हो रही है। साथ ही साक्षी महाराज ने कहा कि साधु संन्यासियों को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की अस्मिता खतरे में है इसलिए साजिश रची जा रही है।
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के इसी बयान से आहत होकर लखनऊ के रहने वाले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथिलीट अजीत वर्मा जो स्पर्श स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष है ने लिखा साक्षी महाराज का मोबाईल नम्बर है XXXXXXXXXX आपसे अपील है कि साक्षी महाराज को फोन कर सहारा हॉस्पिटल जिसका नम्बर है XXXXXXXXXX जहाँ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना पांडे बैठती है को दिखाने की सलाह दीजिए साक्षी महाराज के पूरे इलाज का खर्च मैं उठाऊंगा।
आपको बता दे कि कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। डेरा समर्थकों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से मीडिया और सुरक्षाबलों पर हमला किया। इन जगहों हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। डेरा समर्थकों ने अलग-अलग जगहों पर करीब 100 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। डेरा समर्थकों ने मीडिया के कई गाड़ियो को आग के हवाले कर दिया।