इंसानियत हुई शर्मसार, एंबुलेंस नहीं मिलने पर कंधे पर बेटे का शव ले जाने पर मजबूर हुआ पिता

0

हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है यह तो सब जानते है। भारत के अलग-अगल राज्यों से हर रोज कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ ही जाती है, जिसे देखकर हमें शर्मसार होना पड़ता है। जिसका ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों को एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई। जिसके बाद मजबूर पिता को बच्चे के शव को कंधे पर ले कर ही अपने घर को निकल पड़ा।

ख़बरों के मुताबिक, के मुताबिक बच्चा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था और वो कैंसर से पीड़ित था। इलाज के दौरान जब बच्चे की मौत हुई तो वहां के कर्मियों ने उसे एंबुलेंस तो उपलब्ध नहीं कराया लेकिन बेड छोड़ने का दवाब बनाने लगे। जिसके बाद बच्चे के पिता बेटे के शव को कंधे पर रखकर अस्पताल से ले जाने को मजबूर हो गए।

ख़बरों के मुताबिक, मृतक के पिता ने अस्‍पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। कहा कि अस्‍पताल में मरीजों का न तो ठीक से इलाज किया जाता है और न ही समय पर दवा उपलब्‍ध करवायी जाती है। रात में डॉक्‍टर अपने कक्ष में आराम फरमाते रहते हैं। जब मरीज का परिजन उनसे मिलने जाता है तो उसे नर्स के पास भेज दिया जाता है।

आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा मामला किसी राज्य से सामने आया हो। देश के हर राज्य से आए दिन ऐसी कोई न कोई ख़बर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इन सब के बीच सोचने वाली बात यह है कि, आखिर कब तक देश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमें ऐसे ही शर्मसार होना पड़ेगा।

अभी हाल ही में यूपी के कौशांबी से ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां पर एक शख्स को अपनी भांजी की लाश को मजबूरन कंधे पर लादकर साइकिल से करीब 10 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ा। मामला सिराथू तहसील के मलाकसद्दी गांव का था।

 

Previous articleSecond defamation suit by Jaitley: HC imposes cost on Kejriwal
Next articleLalu Prasad rules out Tejaswi’s Yadav resignation, blames BJP