दिल्ली एयरपोर्ट पर जेट ब्लास्ट से इंडिगो एयरलाइंस की खिड़की का कांच टूटा, पांच लोग घायल

0

दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट के एक विमान के पार्किंग बे में आने के दौरान उससे जेट ब्लास्ट होने से इंडिगो के एक विमान की खिड़की का कांच टूट गया जिससे इंडिगो की उड़ान में सवार पांच यात्री घायल हो गये।

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि कोच के आगे की तरफ की दांयी खिड़की का कांच ब्लास्ट के प्रभाव से टूट गया। इस घटना में घायल हुए पांच यात्रियों को हवाई अड्डे के क्लीनिक में ले जाया गया।

इस मामले की जांच उड्डयन निगरानी संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) कर रही है। इंडिगो ने एक बयान में बताया कि यह हादसा कल शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुआ। इंडिगो का विमान 6-191 यात्रियों को चढ़ने के लिए बे 17 पर खड़ा था. यह विमान दिल्ली से मुंबई जाने वाला था।

ठीक इसी समय हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट का विमान -253 अपने निर्धारित बे पर आ रहा था। स्पाइस जेट से हुए जेट ब्लास्ट के बाद इंडिगो की खिड़की का शीशा टूट गया, स्पाइसजेट की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही है।

Previous articleThree including murderer of Delhi’s Riya Gautam arrested from Mumbai
Next articleगुरु पूर्णिमा 2017: जानिए क्यों, नासा ने ट्विटर पर ‘गुरु पूर्णिमा’ का जिक्र किया