प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे को पूरा करके बुधवार(28 जून) को अपने देश लौट आए हैं। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा पर गए थे। भारत पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया।
फोटो साभार: @narendramodiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के आखिरी चरण में मंगलवार(27 जून) को नीदरलैंड पहुंचे। यहां उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की। जिसके बाद भारतीय समयानुसार मंगलवार रात को पीएम मोदी ने नीदरलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
साथ ही प्रधानमंत्री ने करीब तीन हजार भारतीयों को संबोधित किया। यहां सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी के साथ की। उन्होंने संबोधन की शुरुआत में भारतीयों से पूछा, “का हाल बा” यानी क्या हाल है? भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करने पर लोगों ने खूब सराहा। देखते-देखते पीएम मोदी का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि, मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर कई यूजर्स ने सवाल भी उठाए। लोगों ने कहा कि कभी अपने देशवासियों से भी पूछ लीजिए ‘का हाल बा’। बता दें कि कथित गोरक्षकों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद मुसलमानों पर हो रहे हमले और हत्या को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करा रहा है।
अभी बल्लभगढ़ निवासी मुसलमान युवक जुनैद खान की पीट-पीटकर हत्या का मामला अभी ठंडा ही हुआ कि झारखंड के गिरीडीह जिले में मंगलवार(27 जून) को गोरक्षकों के उत्पात का नया मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम शख्स के घर के बाहर कथित तौर पर मृत गाय मिलने पर भीड़ ने उसके मकान को आग के हवाले कर दिया।
देखें, PM मोदी का भाषण (Source: Political Dangal)
https://www.youtube.com/watch?v=Brs5cHtALaM
great to see that our @PMOIndia speak bhojpuri in overseas country
proud on my language— Visu Gupta (@Visu_Gupta) June 28, 2017
Really kuch apne desh mein bhi puchh lijiye!
— Gita Kumari (@GitaKum23) June 28, 2017
Zara desh me bhi puchlo ka haal ba, bahar to dikhawa krliya yaha sabhi pareshan hn Jbse aaye Ho sarkar me.
— Mohd Faisal khan (@faisalksheothan) June 28, 2017
#चारा_चोर(#ललुआ) सावधान हो जाओ #मोदी की अगली नज़र #बिहार पे है #नीदरलैंड से इसकी चेतावनी दे चुके है……..#का_हाल_बा ।।????
— Mukesh Kumar Verma (@Mukeshk83040794) June 28, 2017
Pahle apne desh me Hindi ka prachar kijiye.south India me Hindi ka virodh hota hai vaha hindi ko chalan me layiye
— Yadav Umakant (@YadavUmakant2) June 28, 2017
का हाल बा..नीदरलैंड में भोजपुरी भाषा में बोलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमरा सिनी का मान बढ़ाय देलको हो…वंदे मातरम
— Ramanand Choudhary (@lionramanand) June 27, 2017
प्रधानमंत्री जी भोजपुरी में "का हाल बा " ? #ModiInNetherlands pic.twitter.com/zelIGihZ4t
— Pankaj Tiwarri (@PankajTiwarri) June 27, 2017