दिल्ली से मथुरा जा रही ईएमयू ट्रेन में बीफ की अफवाह के बाद मारे गए बल्लभगढ़ निवासी रोजेदार मुसलमान युवक जुनैद की हत्या के बाद से भारत सहित विश्व भर में रह रहे भारतीय मुसलमान गुस्से में हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ईद के दिन काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने को लेकर कई लोग अभियान चला रहे हैं।
माइनारिटी एजुकेशन एण्ड इम्पॉवरमेंट मिशन (मीम) के उत्तर प्रदेश सचिव अब्दुल हन्नान ने रविवार(25 जून) को ‘भाषा’ को बताया कि उनके संगठन ने देश की तमाम मस्जिदों के इमामों को फोन करके कहा है कि वे मुसलमानों से ईद की नमाज पढ़ते वक्त बाजू पर काली पट्टी बांधने को कहें।
उन्होंने दावा किया कि इस मुहिम में लखनऊ स्थित प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलमा ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। हन्नान ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े लोग इस संदेश को दूर-दूर तक फैला रहे हैं। कोशिश है कि इस विरोध को बड़े पैमाने पर सरकार के पास पहुंचाया जाए, ताकि भीड़ के हाथों मौतों का सिलसिला रोका जा सके।
Haryana: Khandwali, village of #Ballabgarh train lynching victim,decides not to celebrate #Eid, to sport black bands while offering prayers pic.twitter.com/sU2SMuImSV
— ANI (@ANI) June 25, 2017
साथ ही इस सिलसिले में फेसबुक पर अभियान चला रहे शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हमने युवाओं से अपील की है कि वे इन घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ें और अपनी तस्वीर खींचकर फेसबुक पर अपलोड करें।
इमरान ने कहा कि हमारे सामने ईद का त्यौहार है, जो खुशी का दिन है, लेकिन इस त्यौहार पर समाज ने हमें तोहफे में खून सनी हुई लाशें दी हैं। फरीदाबाद में जुनैद और श्रीनगर में अयूब पंडित का वीडियो देखने के बाद खामोश रहना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं अब बड़े विरोध की जरूरत है। काली पट्टी बांधकर हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से मुसलमानों पर हमलों की संख्या बढ़ी है और बहुत से लोगों का मानना है कि हमलावरों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
गौरतलब है कि हरियाणा में गत गुरुवार(22 जून) को ट्रेन में ईद की खरीदारी करने जा रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, साथ ही उसी दिन पश्चिम बंगाल में कथित रूप से गाय की चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
जबकि, हाल में जम्मू-कश्मीर में पुलिस अफसर अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, इससे पहले राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा पहलू खां की हत्या, दादरी में अखलाक हत्या कांड इत्यादि मामलों का विरोध जताने के लिए सोशल मीडिया पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें फैसला हुआ है कि मुस्लिम समुदाय के लोग कल(26 जून) ईद के मौके पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ेंगे।