राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगी शिवसेना

0

शिवसेना ने मंगलवार(20 जून) को एलान किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फोन कर रामनाथ जी के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद हमारी पार्टी ने सर्वसम्मति से रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है।बता दें कि NDA की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सोमवार (19 जून) को एलान कर दिया गया। राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने सबको चौंकाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया।

दलित-शोषित समाज की आवाज बुलंद करके बीजेपी में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले रामनाथ कोविंद को बीजेपी-नीत एनडीए ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर एक ‘मास्टर स्ट्रोक’ खेला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर विपक्षी दल देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर किसी दलित को बैठाने का विरोध नहीं करना चाहेंगे।

अपने लंबे राजनीतिक जीवन में शुरू से ही अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं की लड़ाई लड़ने वाले कोविंद इस समय बिहार के राज्यपाल हैं। बीेजपी द्वारा साफ-सुथरी छवि और दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना एक तरह से ‘मास्टर स्ट्रोक’ है।

 

Previous articleयोग दिवस: कार्यक्रम के चलते आज बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
Next articleविराट कोहली से जारी विवाद के बीच अनिल कुंबले ने कोच पद से दिया इस्तीफा