शिवसेना का अमित शाह पर हमला, कहा- BJP चुनाव जीत सकती है, लेकिन कश्मीर को बचाने में सक्षम नहीं

0

शिवसेना ने सोमवार(19 जून) को एक बार फिर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर हमला किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल कर सकती है तथा राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को जितवा सकती है, लेकिन कश्मीर को बचाने में सक्षम नहीं है।

फोटो: ht

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि अमित शाह और उनकी पार्टी की निगाहें महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव पर हैं। मध्यावधि चुनाव के नतीजों की बजाय है हम इसको लेकर चिंतित हैं कि कश्मीर और हिंसा प्रभावित दार्जिलिंग में क्या होगा।

पार्टी ने यह हमला उस वक्त किया है जब शाह ने एक दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की थी। शिवसेना ने कहा कि आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमें कब तक शहीद सुरक्षाकर्मियों की संख्या गिननी चाहिए।

पार्टी ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। लेकिन क्या हमारा कश्मीर भारत के नक्शे में रहेगा? शिवसेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सैनिकों पर हमले करने वाले युवकों का सरेआम समर्थन कर रही हैं और कश्मीर में मौजूदा हालात के लिए जवानों को जिम्मेदारी ठहरा रही हैं।

उसने कहा कि जब शिवसेना किसानों के बारे में बात करती है और मुद्दों पर राष्ट्रवादी रूख अपनाती है, तो हमें सबक सिखाने के प्रयास किए जाते हैं। लेकिन बीजेपी की ओर से महबूबा के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती है। इसके उलट वे इनका समर्थन कर रहे हैं।

शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। कश्मीर और दार्जिलिंग में हालात काबू से बाहर जा रहे हैं जहां निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। उसने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी को हालात का राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

Previous articleअमिताभ बच्चन को समर्पित चांद साधवानी का नया गाना ‘सुपर स्टार’ हुआ वायरल
Next articleDelhi government orders restoration of pension to Urdu poet Asrar Jamayee