गुड़गांव: महिला से ऑटो रिक्शा में गैंगरेप, दरिंदों ने 9 माह की बच्ची को मां से छीनकर बाहर फेंका, मौत

0

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित गुरुग्राम (गुड़गांव) में एक महिला के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और एक ऑटोरिक्शा से पीड़िता की नौ महीने की बेटी को बाहर फेंक दिया, जिससे उस मासूम की मौत हो गई। 23 वर्षीय महिला के हवाले से पुलिस ने मंगलवार(6 जून) को बताया कि अपने पति के साथ तकरार के बाद 29 मई को करीब मध्यरात्रि में वह अपनी बेटी के साथ खांडसा गांव में अपने माता-पिता के घर जा रही थी।उसी दौरान पीड़िता ने एक ऑटोरिक्शा में लिफ्ट लिया, जिसमें पहले से ही तीन लोग बैठे हुये थे। उसने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह वाहन में बैठी आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया और उसकी बेटी ने रोना शुरू कर दिया, जिस पर आरोपियों ने बच्ची को वाहन से बाहर फेंक दिया।

मासूम बच्ची घायल होकर रास्ते में ही तड़पती रही और आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। गुड़गांव के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोट लगने के कारण बच्ची की मौत हो गई। महिला आईएमटी मानेसर के पास के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और रेप का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Previous articleGurgaon: Woman claims 3 gangrape her, threw daughter to death from auto
Next articleUnderground Bhim Army leader says ready to surrender if 37 ‘innocent’ dalits released