VIDEO: CM योगी के हिदायत के बाद भी नही सुधर रहे पुलिसकर्मी, टिकट के पैसे मांगेने पर की मारपीट

0

उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनते ही लोगों में नई उम्मीद जगी थी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ के तेवर देख कर लोगों को लगा था कि अब तो अपराधियों के दिन लद गए। खुद सीएम योगी ने भी एलान किया था कि अपराधी राज्य को छोड़कर चले जाएं, अब यूपी में उनकी खैर नहीं है। लेकिन हर रोज हो रहे वारदात ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

अब यूपी के हाथरस में पुलिस की सरेआम गुंडई देखने को मिली है। न्यूज़ 24 की ख़बर के मुताबिक, हाथरस के सोखना इलाके में कुछ पुलिसवाले अपने साथियों के साथ स्वीमिंग पुल में नहाने आए थे। वहां पर जब स्वीमिंग पुल संचालक ने टिकट के पैसे मांगे तो एक पुलिस कर्मी का साथी रौब झाड़ने लगा। इतना ही नहीं जब संचालक का बेटा कुछ लोगों के साथ आए तो पुलिसकर्मयों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी।

पुलिसवालों ने मौके पर मौजूद महिलाओ से भी मारपीट की। ख़बरों के मुताबिक, उसमें से कुछ पुलिस कर्मियों ने शराब पी रखी थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिदायत के बाद भी यूपी के पुलिसकर्मियों पर कोई असर नही पड़ रहा है।

 

Previous articlePakistan can’t take Kashmir to ICJ: Sushma Swaraj
Next articleNDTV खरीदे जाने की खबरों को बाबा रामदेव और पत्रकार निधि राजदान ने किया खारिज