फिल्म अभिनेता सलमान खान के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ है की उनकी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस नए गाने ‘नाच मेरी जान’ में सलमान खान भाई सोहेल खान के साथ मस्ती भरे अंदाज में नाचते गाते नजर आ रहे हैं।
गाने की शुरुआत में दोनों भाई क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, इस गाने में इन दोनों भाईयों के बीच का प्यार और बंधन साफ नजर आ रहा है। लेकिन इस गाने में भी सलमान खान फिर से उसी मासूमियत भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। ‘नाच मेरी जान’ को प्रीतम ने कंपोज किया है वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं।
गौरतलब है कि, गुरुवार (15 मई) को ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर मुंबई में खुद सलमान खान, सलमान के भाई सोहेल खान और डायरेक्टर कबीर खान ने रिलीज किया। बता दें कि, सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर काफी बिजी हैं। ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।